ये तो आप सब ने सुना होगा कि गोली लगने से इंसान की मौत हो जाती है

लेकिन कभी आपने सोचा कि गोली लगने के बाद इंसान कितनी देर तक जिंदा रह सकता है?

इसके कई फैक्ट्स मौजूद हैं

गोली इंसान के किस अंग पर लगी, गोली लगने के कितनी देर बाद इलाज मिला...

या फिर उस इंसान का कितना खून बहा

शरीर के कुछ भाग संवेदनशील होते हैं

वाइटल ऑर्गन पर गोली लगने से बचने की संभावना कम हो जाती है

इसमें दिमाग, दिल, किडनी जैसे अंग शामिल हैं

कुछ ही मिनटों में इलाज न मिले तो बचने की उम्मीद नहीं रहती है

दिल और दिमाग पर गोली लगने पर 3 से 40 सेकंड्स में मौत हो जाती है