रूस में हर साल कितने बच्चे होते हैं पैदा?

रूस में जनसंख्या लगातार कम हो रही है

इसके अलावा रूस में महिलाओं की प्रजनन दर में भी गिरावट आई है

इसके चलते रूसी राष्ट्रपति पुतिन को एक अजीब बयान देना पड़ा

उन्होंने रूस के लोगों से अपील की है कि जनसंख्या बढ़ाने के लिए ऑफिस में सेक्स करें

अगर बात करें कि रूस में हर साल कितने बच्चे पैदा हो रहे हैं

रूस में जन्मदर 25 साल के अपने सबसे निचले स्तर पर है

भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार रूस में जून में एक लाख से भी कम बच्चे पैदा हुए

इस तरह इस साल के 6 महीनों में करीब 6 लाख बच्चे रूस में पैदा हुए

रूस के ज्यादातर युवा यूक्रेन के साथ जंग पर हैं, इसको भी बच्चे कम पैदा होने के एक कारण में रखा जा रहा है