हमारा शरीर मांस का बना होता है जिसका आधार हड्डियों का ढांचा है

पूरा शरीर हड्डियों के ढांचे के सहारे ही गति करता है

शिशु के शरीर में लगभग 300 हड्डियां होती हैं

लेकिन बढ़ती उम्र के साथ ये हड्डियां 206 हो जाती हैं

फिर 94 हड्डियां हमारे शरीर में कहां गायब हो जाती है

आइए जानते हैं कि ये हड्डियां कम क्यों हो जाती हैं

स्केलेटल सिस्टम में कार्टिलेज होने के कारण बच्चे में ज्यादा हड्डियां होती हैं

बच्चों के सिर में स्‍कल में क्रेनियम और फेशियल स्केलेटन पाया जाता है

शिशु अवस्था में हड्डियां छोटी तथा कमजोर होती हैं

बढते उम्र में हड्डियां कठोर होकर एक दूसरे से जुड़ जाती है इसी कारण हड्डियां कम हो जाती हैं .