अपनी पूरी उम्र में कितने बच्चे पैदा कर सकती है एक महिला?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

महिला पूरी उम्र में कितने बच्चे को जन्म देगी यह कई चीजों पर निर्भर करता है

Image Source: pexels

सामान्यतः महिलाएं 15 से 50 वर्ष की उम्र के बीच प्रजनन सक्षम होती हैं

Image Source: pexels

यह औसत है और व्यक्ति के आधार पर अलग हो सकता है

Image Source: pexels

एक गर्भ का समय लगभग 9 महीने यानी 40 सप्ताह की होती है

Image Source: pexels

यदि एक महिला 15 साल की उम्र से 45 साल की उम्र तक गर्भवती रहती है

Image Source: pexels

अगर वह हर 2 साल में एक बच्चा जन्म देती है, तो वह लगभग 15 से 20 बच्चे पैदा कर सकती है

Image Source: pexels

जुड़वा या अधिक बच्चों के जन्म की स्थिति में यह संख्या बढ़ सकती है

Image Source: pexels

रूस की एक महिला वलेंटिना वासिलियेव ने 18वीं सदी में 69 बच्चों को जन्म दिया था

Image Source: pexels

उन्होंने 27 प्रसवों के दौरान 16 जोड़ी जुड़वां, सात जोड़ी तीन और चार जोड़ी चार बच्चे पैदा किए थे

Image Source: pexels