सौरमंडल में ग्रहों की कुल संख्या आठ बताई जाती है

सभी ग्रह सूर्य के चारों ओर अपनी-अपनी कक्षाओं में चक्कर लगाते हैं

क्या आप जानते हैं कि प्लूटो को सूर्य के एक चक्कर लगाने में पृथ्वी के कितने साल लगते हैं?

प्लूटो को सूर्य का एक चक्कर लगाने में 247.7 वर्ष लगा था

प्लेटो के वातावरण में नाइट्रोजन, मीथेन और कार्बन मोनोऑक्साइड कई अन्य गैस भी पाई जाती हैं

प्लूटो को ग्रह की श्रेणी से निकाल बौने ग्रह की श्रेणी में डाल दिया गया

दरअसल, प्लेटो की कक्षा वरुण ग्रह की कक्षा से ओवरलैप करती है

जबकि ग्रह होने की शर्त है कि वह अन्य ग्रह की कक्षा को ओवरलैप न करे.

इसी लिए प्लूटो को ग्रह की श्रेणी से निकालकर बौने ग्रह की श्रेणी में डाल दिया गया

बुध ग्रह सूर्य से सबसे नजदीक का ग्रह है .