बांग्लादेश को कितनी बिजली देता है भारत? भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में इस समय तनातनी देखने को मिल रही है चलिए आज हम आपको बताते हैं कि बांग्लादेश को कितनी बिजली देता है भारत? भारत ने कुछ दिन पहले ही नेपाल और बांग्लादेश के बीच समझौता करवाया था भारत ने नेपाल के जरिए बांग्लादेश को 40 मेगावाट बिजली पहुंचाने में मदद की है साल 2022-23 के समझौते के अनुसार बांग्लादेश ने भारत से 2,656 MW बिजली खरीदी थी इसकी सप्लाई तीन पावर प्लांट के जरिए की गई थी अडानी पावर प्लांट, बहरामपुर और त्रिपुरा बिजली का पैसा न चुकाने के कारण अडानी पावर ने बिजली सप्लाई कम कर दी थी भारत की कंपनियां लंबे समय से बांग्लादेश को बिजली सप्लाई करती आ रही हैं बांग्लादेश भारत की बिजली पर काफी ज्यादा निर्भर है क्योंकि बांग्लादेश के कई उद्योग बिजली से चलते हैं