तालिबान के पास कितने लड़ाके हैं पाकिस्तान ने कुछ दिन पहले अफगानिस्तान में एयर स्ट्राइक की थी जिसके बाद अफगानिस्तान ने पाकिस्तानी सेना की चौकियों पर हमला बोला है तालिबान के हजारों लड़ाके पाकिस्तान की ओर बढ़ रहे हैं चलिए जानते हैं कि तालिबान के पास कितने लड़ाके हैं तालिबान के पास 80 हजार के करीब लड़ाके हैं हालांकि पाकिस्तान के पास ताकतवर वायु सेना है जो तालिबान पर भारी पड़ेगी तालिबान का मैनपावर सोर्स कबाइली इलाकों में बसे कबीले और उनके लड़ाके हैं इसके अलावा कट्टर धार्मिक संस्थाएं, मदरसे भी उनके विचार को सपोर्ट कर रहे हैं तालिबानी लड़ाके पहाड़ों और गुफाओं से हमले करते हैं, जिनके बारे में पाकिस्तानी सेना को जानकारी तक नहीं है