एक हफ्ते में कितने घंटे काम करते हैं एलन मस्क?

एलन मस्क अपने काम के प्रति बहुत समर्पित हैं

अक्सर हफ्ते में लगभग 80 से 100 घंटे काम करते हैं

उन्होंने खुद बताया है कि टेस्ला मॉडल 3 के उत्पादन के दौरान उन्होंने हफ्ते में 120 घंटे तक काम किया था

मस्क का मानना है कि इतनी मेहनत करने से वे अपने लक्ष्यों को तेजी से हासिल कर सकते हैं

उनका समय टेस्ला, न्यूरालिंक और द बोरिंग कंपनी जैसी कई कंपनियों के बीच बंटा होता है

वे अक्सर अपने काम के लिए रातों को भी जागते हैं और फैक्ट्री में ही सो जाते हैं

मस्क का कहना है कि वे अपने काम को बहुत एन्जॉय करते हैं और इसे बोझ नहीं मानते हैं

उनकी इस मेहनत और समर्पण का ही परिणाम है कि वे आज दुनिया के सबसे सफल उद्यमियों में से एक हैं

उनके काम करने का तरीका और समर्पण कई लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है.