भारत में कितने इजरायली रहते हैं? भारत में यहूदी समुदाय का प्रतिनिधित्व इंडियन ज्यूरी काउंसिल करती है देश में यहूदियों की एक लंबी और समृद्ध संस्कृति है भारत में 2020 में करीब 4,800 इजरायली रहते थे भारत में तीन मुख्य यहूदी समुदाय बनी इजरायल, कोचीन यहूदी और बगदादी यहूदी हैं इनमें से बनी इजरायल समुदाय मुंबई, अहमदाबाद और कराची में बस गए थे वहीं, कोचीन यहूदी दक्षिण भारत में, खासकर केरल के कोचीन के आसपास बसे थे ये समुदाय स्थानीय संस्कृति में घुलमिल गए लेकिन उन्होंने अपनी धार्मिक पहचान बनाए रखी भारत में यहूदियों को कोई भी यहूदी-विरोधी भावना का सामना नहीं करना पड़ा अधिकांश यहूदी मुंबई और उसके आसपास रहते हैं