धरती का कोर कितने किलोमीटर नीचे मौजूद है धरती का कोर (core) पृथ्वी के केंद्र में स्थित होता है इसकी गहराई सतह से लगभग 2,900 किलोमीटर नीचे से शुरू होती है पृथ्वी के कोर को दो भागों में बाँटा गया है बाहरी कोर और भीतरी कोर बाहरी कोर की गहराई लगभग 2,900 किलोमीटर से 5,150 किलोमीटर तक होती है यह तरल अवस्था में है और मुख्य रूप से लोहे और निकेल से बना होता है बाहरी कोर में तरल धातु की गति पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र को उत्पन्न करने में मदद करती है भीतरी कोर की गहराई लगभग 5,150 किलोमीटर से पृथ्वी के केंद्र तक, यानी 6,371 किलोमीटर तक होती है भीतरी कोर ठोस अवस्था में है और यह भी लोहे और निकेल से बना होता है धरती का कोर धरती की सतह से बहुत गहराई में स्थित है