मुस्लिम समुदाय के बारे में हर कोई जानना चाहता है ऐसे में हम आपको बताते हैं कि बिहार में कुल कितनी मस्जिद हैं

रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार में लगभग 10 हजार मस्जिद हैं

यहां इमाम और नमाज पढ़ाने वाले मौलवी को पांच हजार से 18 हजार प्रतिमाह दिए जाते हैं

बिहार की राजधानी पटना में 100 मस्जिद शिया वक्फ बोर्ड के तहत निबंधित हैं

बिहार में ऐसी मस्जिद भी हैं जो वक्फ बोर्ड के अंतर्गत आती हैं

पत्थर की मस्जिद पटना शहर में तख्त श्री हरमंदिर साहब के पास गंगा नदी के तट पर स्थित है

जहांगीर के बेटे परवीज़ मिर्ज़ा ने 1621 में पत्थर की मस्जिद की स्थापना की थी

यहां पेशइमाम को 6-8 हजार और मोअज्जिनों को 4-5 हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाते हैं

पेशइमाम अैर मोअज्जिन दोनों स्थानीय मुस्लिमों के बच्चों को तालीम भी देते हैं

निकाह मिलाद व अन्य मजहबी कार्यक्रमों से भी उनकी कमाई होती है