स्पेस में अब तक कितने लोगों की हुई मौत अंतरिक्ष यात्रा के दौरान बहुत लोगों ने अपनी जान गंवाई है 20 से अधिक अंतरिक्ष यात्रियों की अब तक मौत हो चुकी है अमेरिका एक ऐसा देश है जो चांद तक इसान को भेज चुका है साल 1986 से 2003 के बीच नासा अंतरिक्ष शटल हादसे में 14 एस्ट्रोनॉट्स ने अपनी जान गंवाई वहीं 1971 में सोयुज 11 मिशन के दौरान तीन अंतरिक्ष यात्री मारे गए 1967 में अपोलो 1 लॉन्च पैड की आग में अन्य तीन अंतरिक्ष यात्री मारे गए थे अंतरिक्ष यात्री की मौत पृथ्वी की निचली कक्षा में होती है तो चालक दल कुछ ही घंटों में शव को एक कैप्सूल में रखकर पृथ्वी तक वापस ला सकता है नासा ने ऐसे हालातों को लेकर अपने कुछ प्रोटोकॉल भी तय किए हैं