पृथ्वी से देखने पर चांद बेहद ही खूबसूरत नजर आता है

एस्ट्रोनॉट नील आर्मस्ट्रॉन्ग पहले इंसान थे जिन्होंने चांद की सतह पर 20 जुलाई 1969 को कदम रखा

चांद पर पहली बार कदम रखने वाले नील आर्मस्ट्रॉन्ग का नाम दुनिया जानती है

क्या आपको मालूम है उनके अलावा 11 लोग और हैं जिन्होंने चांद की जमीन को छुआ है

बज एल्ड्रिन अपोलो 11 मिशन के दौरान नील आर्मस्ट्रॉन्ग के साथ थे चांद पर कदम रखने वाले वह दुनिया के दूसरे शख्स थे

पेटे कॉनराड चांद पर कदम रखने वाले तीसरे व्यक्ति थे

एलन बीन पेटे कॉनराड के साथ ही चांद पर गए थे

वह अपोलो 12 मिशन का हिस्सा थे इस तरह वह चांद पर जाने वाले चौथे व्यक्ति थे

एलन शेपर्ड चांद पर जाने वाले पांचवे व्यक्ति थे वह एक अमेरिकी एस्ट्रोनोट, नेवल एविएटर, टेस्ट पायलट और बिजनेसमैन थे

एडगर मिशेल चांद पर कदम रखने वाले छठे व्यक्ति बने थे