दुबई से कितने फोन लेकर आ सकते हैं आप? मोबाइल फोन इन दिनों एक स्टेटस सिंबल बन चुका है लोग महंगे से महंगा मोबाइल खरीदकर उसे फ्लॉन्ट करते हैं सबसे ज्यादा डिमांड आईफोन की रहती है, जिसके लिए लोग कुछ भी करने के लिए तैयार हैं दुबई जैसे देशों में आईफोन की कीमत भारत की तुलना में कम होती है ऐसे में कई लोग दुबई में रहने वाले अपने दोस्तों से फोन मंगवा लेते हैं कुछ लोगों को पता नहीं होता है कि दुबई से बिना कस्टम ड्यूटी के कितने फोन लाए जा सकते हैं आइए हम आपको बताते हैं कि आप दुबई से कितने फोन लेकर आ सकते हैं फोन की कीमत अगर 50 हजार से कम है तो ये ड्यूटी फ्री होते हैं कुल मिलाकर आप दुबई से अपने साथ आप दो फोन बिना कस्टम ड्यूटी के ला सकते हैं