भारतीय ट्रेनों का इतिहास देश की आजादी से भी पुराना है

साल 1853 में पहली बार भारत में ट्रेन शुरू हुई थी

तब से अब तक भारतीय रेल ने काफी तरक्की की है

लेकिन क्या आप जानते हैं, बंटवारे के दौरान कितनी रेलवे लाइन पाकिस्तान चली गई?

विभाजन में कई चीजों को दोनों देशों में बांटा गया था

इसी तरह भारतीय रेलवे का भी बंटवारा हुआ था

भारत और पाकिस्तान में रेल मार्ग का बंटवारा हुआ था

उस समय कुल 26,421 किलोमीटर लंबा रेल ट्रैक था

इसमें से 7,112 किलोमीटर रेल मार्ग पाकिस्तान के साथ चला गया था

रेलवे के कर्मचारियों को भी एक देश से दूसरे देश भेजा गया था