किसी भी जिले का सर्वोच्च पुलिस अधिकारी एसपी होता है

एसपी दो प्रकार के होते हैं उप पुलिस निरक्षक और दूसरा सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस

दोनों के अंतर्गत जिले का पुलिस प्रशासन कार्य करता है

एसपी का फुल फॉर्म सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस होता है

उप पुलिस निरक्षक के वर्दी पर दो और एसपी पर एक स्टार लगा होता है

दोनों के वर्दी पर एक अशोक स्तंभ भी होता है

एक SP, IPS स्तर का अधिकारी होता है

एसपी का कार्य किसी भी जिले में कानून व्यवस्था को बनाए रखना होता है

इनकी सैलरी 78800 से लेकर 90000 प्रति माह होती है

इस पद को एएसपी यानी असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस असिस्ट करते हैं