दुनिया में कितने तरह के केले उगाए जाते हैं? दुनिया में 1,000 से ज्यादा किस्म के केले उगाए जाते हैं इनमें से कुछ प्रमुख किस्म चंपा, पूवन, अमृत, सागर और वसवाये है इसमें मोहनभोग, लालबेलची, सफेद बेलच और रोवस्ता भी शामिल है भारत में केले की करीब 500 किस्में उगाई जाती हैं हालांकि, एक ही किस्म का अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग नाम होता है भारत में सबसे आम और मशहूर केले की किस्म कैवेंडिश है आइए अब केले के बारे में कुछ और बातें जानें केले का पौधा बिना शाखाओं वाले कोमल तने से बना होता है जिसकी ऊंचाई 1.8 से 6 मीटर तक होती है केले के पौधे के तने को झूठा तना या आभासी तना कहा जाता है