कितने तरह के होते हैं रेलवे ट्रैक?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pexels

भारतीय रेलवे में मुख्य चार तरह के रेलवे ट्रैक होते हैं

Image Source: pexels

रेलवे ट्रैक को रेलवे गेज भी कहा जाता है, गेज रेलवे ट्रैक की दो पटरियों के बीच की न्यूनतम दूरी होती है

Image Source: pexels

रेलवे ट्रैक के सबसे पहले ट्रैक का नाम ब्रॉड गेज है, जिसे वाइड गेज या बड़ी लाइन के नाम से भी जाना जाता है

Image Source: pexels

इस रेलवे ट्रैक में दो ट्रैक के बीच की दूरी 1676 मिमी (5 फीट 6 इंच) होती है

Image Source: pexels

इस गेज का यूज यात्रियों और लोडिंग के लिए किया जाता है

Image Source: pexels

रेलवे गेज का दूसरा ट्रैक मीटर गेज है, जिसका ट्रैक 1,000 मिलीमीटर चौड़ा होता है

Image Source: pexels

इस तरह के रेलवे गेज को बनाने का मुख्य उद्देश्य लगने वाली लागत को कम करना था

Image Source: pexels

रेलवे की तीसरी ट्रैक नैरो गेज होती है, जो 762 मिलीमीटर या 610 किलोमीटर चौड़ी होती है

Image Source: pexels

इसके अलावा रेलवे की लास्ट गेज स्टैंडर्ड गेज , जिसे मानक गेज भी कहा जाता है और इसका ट्रैक 1,435 मिलीमीटर चौड़ा होता है

Image Source: pexels