एक किलोमीटर जाने में कितना डीजल खर्च करती है ट्रेन? दूरदराज का सफर करने के लिए ट्रेन से हर कोई आता-जाता है वैसे तो इंडियन रेलवे ने अधिकतर रूट को इलेक्ट्रिक कर दिया है हालांकि, कई रूट ऐसे हैं, जहां ट्रेन डीजल से ही चलती हैं कभी सोचा है कि ट्रेन एक किलोमीटर चलने में कितना डीजल खर्च करती है एक पैसेंजर ट्रेन एक किलोमीटर चलने में 6 लीटर डीजल यूज करती है एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेन का माइलेज 4.5 लीटर प्रति किमी होता है हालांकि, ट्रेन में कोच की संख्या के हिसाब से भी माइलेज अलग हो सकता है देखा जाए तो ट्रेन एक लीटर डीजल में 167 मीटर ही चल पाती है पैसेंजर ट्रेनों का स्टॉपेज ज्यादा होता है, जिससे उनका माइलेज कम होता है