कुंभ में कितने का मिल रहा है एक टेंट?

प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ 2025 की तैयारियां जोरों से चल रही है

ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि कुंभ में एक टेंट कितने का मिल रहा है

कुंभ मेले में टेंट की कीमत अलग-अलग श्रेणियों और सुविधाओं के आधार पर अलग-अलग होती हैं

प्रीमियम टेंट- इस टेंट का किराया सामान्य दिनों में लगभग 35,000 रुपये है

लग्जरी टेंट का किराया सामान्य दिनों में 25,000 रुपये और स्नान पर्व पर 34,000 रुपये तक होता है

डीलक्स टेंट का किराया 20,000 रुपये से 26,000 रुपये तक होता है

शेयरिंग बेड की सुविधा भी उपलब्ध है, जिसका किराया सामान्य दिनों में 8,000 रुपये और पर्व पर 10,400 रुपये प्रति बेड होता है

प्रीमियम टेंट में फुली फर्निश्ड लिविंग एरिया, फ्री वाई-फाई, किंग साइज बेड और रूम हीटर सुविधाएं होती हैं

इसके साथ ही लॉन्ड्री और आउटडोर फर्नीचर जैसी सुविधाएं होती हैं