KGF से अब तक कितना सोना निकाला जा चुका है?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: freepik

Powerful People Come from Powerful Places KGF का यह डायलॉग तो हम सबको याद होगा

Image Source: freepik

इस KGF फिल्म में उस खदान की कहानी है, जिसको मिनी इंग्लैंड के नाम से जाना जाता था

Image Source: freepik

कर्नाटक के दक्षिण इलाके में स्थित कोलार ज़िले से करीब 30 किलोमीटर दूर रोबर्ट्सनपेट में यह खदान मौजूद है

Image Source: freepik

न्यूज़ वेबसाइट द क्विन्ट में केजीएफ के बारे में छपे एक लेख में इस बात का जिक्र किया गया है

Image Source: freepik

रिपोर्ट के अनुसार एक ब्रिटिश सैनिक लेवेली ने कोलार में पाए जाने वाले सोने के बारे में एक लेख पढ़ा

Image Source: freepik

साल 1799 में टीपू सुल्तान को हराने के बाद ब्रिटिश सरकार ने इसपर अपना कब्जा कर लिया

Image Source: freepik

इस तरह यहां पर ब्रिटिश सैनिक माइकल फिट्ज़गेराल्ड लेवेली ने सोना निकालने का काम शुरू किया

Image Source: freepik

बताया जाता है कि साल 2001 तक करीब 121 सालों में यहां से 900 टन सोना निकाला गया

Image Source: freepik

खदान को 2001 में बंद कर दिया गया, क्योंकि उत्पादन लागत अधिक हो गई थी और सोने की मात्रा कम हो गई थी

Image Source: freepik