गेम्स में मिलने वाले गोल्ड मेडल में कितना सोना होता है पुराने और नए खेलों में इस सवाल का जवाब का अलग-अलग मिलता है पुराने ग्रीस ओलंपिक खेलों में विनर्स को कोई मेडल नहीं दिया जाता था मेडल्स देने की शुरुआत साल 1904 में सेंट लुइस में हुए ओलंपिक खेलों से हुई थी इन मेडल्स में ठोस सोना शामिल था, क्योंकि फर्स्ट वर्ल्ड वॉर से पहले सोना काफी सस्ता था इसके अलावा 1920 में पदकों में चांदी मिलाई गई थी, क्योंकि पहले विश्वयुद्ध के बाद सोना महंगा हो गया था आइए आपको बताते हैं, गोल्ड मेडल में कितना सोना होता है अंतराष्ट्रीय ओलंपिक समिति का कहना है कि, मेडल 92.6 परसेंट चांदी और 6 परसेंट सोना होना चाहिए पेरिस ओलंपिक में दिए जाने वाले सोने के मेडल की कीमत लगभग 758 डॉलर थी वहीं टोक्यो में दिए गए सोने के मेडल की कीमत 800 डॉलर थी