वियतनाम में सबसे बड़ा नोट कितने रुपये का है? वियतनाम निम्न-मध्यम आय वाला देश है, जिसकी अर्थव्यवस्था बेहद कमजोर है वियतनाम की करेंसी डोंग है, जिसकी कीमत काफी कम है आलम यह है कि भारत का एक रुपया वियतनाम में 200 गुना से ज्यादा हो जाता है वियतनाम में सबसे बड़ा करेंसी नोट पांच लाख रुपये का है इसके अलावा यहां दो लाख, एक लाख, 50 हजार का नोट भी चलन में है वियतनाम की करेंसी में 10 हजार और 20 हजार के नोट भी हैं छोटे नोटों की बात करें तो 500, 1000, 2000, पांच हजार के नोट भी यूज होते हैं वियतनाम में पांच हजार डोंग तक के नोट कागज के होते हैं इसके अलावा 10 हजार से बड़े नोट प्लास्टिक के बनाए जाते हैं