कितने मेगापिक्सल की होती है आपकी आंख आंख हमारे शरीर के सबसे जरूरी अंगों में से एक है हमारी आंख किसी डिजिटल कैमरे जैसी ही है जिसके जरिए हम सभी चीजों को देख पाते हैं आइए जानते हैं कि आपकी आंख कितने मेगापिक्सल की होती है इंसानी आंख का लेंस 576 मेगापिक्सल का होता है इसका मतलब यह है कि एक ह्यूमन आई इतने मेगापिक्सल तक क्लियर देख सकती है एक रिपोर्ट के अनुसार इंसानी आंख में 576 मेगापिक्सल के बराबर का रेजोल्यूशन होता है इसमें इंसानी आंखें एक बार में इतना क्षेत्रफल आसानी से देख सकती हैं हालांकि, हमारा दिमाग इसे एक साथ प्रोसेस नहीं कर पाता हमें दिखने वाले दृश्य का केवल कुछ हिस्सा ही एकदम साफ और हाई डेफिनिशन दिखता है