आज बनाई जाए कुतुब मीनार तो कितने लगेंगे पैसे

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PEXELS

कुतुब मीनार दुनिया में सबसे ऊंची ईंट से बनी मीनार है

Image Source: PEXELS

कुतुब मीनार न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया की सबसे प्रसिद्ध इमारतों में से एक है

Image Source: PEXELS

चलिए, आपको बताते हैं कि आज बनाई जाए कुतुब मीनार तो कितने लगेंगे पैसे

Image Source: PEXELS

कुतुब मीनार की लंबाई 72.5 मीटर है जो इसे दुनिया की सबसे ऊंची इमारतों में से एक बनाता है

Image Source: PEXELS

दिल्ली टूरिज्म वेबसाइट के अनुसार, इसको 1193 में दिल्ली के कुतब-उद-दीन ऐबक ने बनवाया था

Image Source: PEXELS

इस मीनार को एक बार नहीं तीन बार बनाया जा चुका है 1368 में फिरोजशाह तुगलक ने इसको अंतिम रूप दिया था

Image Source: PEXELS

कुतुब मीनार के पहली तीन मंजिल लाल बलुआ पत्थर और चौथी और पांचवीं मंजिल पर संगमरमर का यूज किया गया है

Image Source: PEXELS

इस समय लाल बलुआ पत्थर और संगमरमग काफी महंगे हैं सिर्फ पत्थर और संगमरमग के लिए 20 से 30 करोड़ खर्च हो सकता है

Image Source: PEXELS

पूरे कुतुब मीनार को फिर से बनाने के लिए करीब 60 से 70 करोड़ रुपये खर्च हो सकते हैं

Image Source: PEXELS