आइए जानते हैं एक बाघ की उम्र कितनी होती है?

बाघ की औसत आयु लगभग 20-25 साल होती है

बाघ लगभग 65 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ सकता है

वहीं ये पानी में 6 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से तैर सकते हैं

बाघ की लम्बाई 10 फीट होता है

जबकि इसका वजन लगभग 300 किलोग्राम होता है

बाघ का वजन शेर से भी अधिक होता है

ये भारत, इंडोनेशिया, पूर्वी रूस और भूटान के पहाड़ों पर पाया जाता है

बाघ हिरण, जंगली
करता है सुअर समेत कई जीवों का शिकार

बाघ की दहाड़ को 2 से 3 किलोमीटर तक सुना जा सकता है