क्या शादी में जाने के लिए भी कैदियों को मिलती है छुट्टी? कोई भी अपराध करने पर लोगों को जेल भेजा जाता है कुछ लोग यहां कई सालों से सजा काट रहे होते हैं ऐसे में उनके परिवार वाले अक्सर उनसे मिलने जेल जाते हैं हालांकि कई बार कैदियों को कुछ खास काम के लिए बाहर जाने की इजाजत दी जाती है कैदियों को मिलने वाली इस छुट्टी को फरलो या फिर पैरोल कहा जाता है कैदियों को परिवार में शादी के लिए भी पैरोल दी जाती है कैदी के बेटे, बेटी, सगे भाई या सगी बहन की शादी के लिए पैरोल मिल सकती है हालांकि कुछ गंभीर मामलों में सजा काट रहे कैदियों को छुट्टी नहीं मिलती है कई बार पुलिस की निगरानी में ही शादी या फिर अंतिम संस्कार के लिए कैदियों को बाहर ले जाया जाता है