क्रिकेट के मैदान में दोनों टीमों के अलावा अंपायर भी मौजूद होते हैं

अंपायर ही हर चीज का फैसला करता है

उनके फैसले को कोई बदल नहीं सकता

अब बात करते है थर्ड अंपायर की

इसका क्या काम होता है

थर्ड अंपायर मैदान में नहीं रहते है

ये ऑन फील्ड अंपायर की सहायता के लिए रखे जाते है

कई बार ऑन फील्ड अंपायर भी इनका रुख करते है

थर्ड अंपायर बनने के लिए फिटनेस और क्रिकेट के सभी नियमों की समझ होनी चाहिए

इन अंपायरों का चुनाव लोकल, स्टेट और फिर बीसीसीआई करती है