टॉयलेट में बदबू आना एक आम समस्या है

जो किसी के भी घर में हो सकती है

बाथरूम की बदबू को दूर करने के लिए सही वेंटिलेशन और सनलाइट का होना बहुत जरूरी है

ऐसे में बाथरूम में एग्जॉस्ट फैन खिड़की या सीलिंग फैन जरूर लगवाएं

जिससे ताजी हवा बाथरूम में आ सके और बदबू बाहर निकल सके

टॉयलेट पॉट में टैल्कम पाउडर डालने से भी बदबू दूर हो सकती है

इसके लिए टैल्कम पाउडर को ठीक-ठाक मात्रा में डालकर रात भर के लिए छोड़ दें

कई बार टॉयलेट की बदबू का असली कारण फ्लश टैंक होता है

फ्लश टैंक में सड़ता हुआ पानी बदबू पैदा कर सकता है

महीने में एक बार फ्लश टैंक को भी साफ करना जरूरी है