भारत में लोग सोने में निवेश करना सबसे बेहतर मानते हैं महिलाओं को ज्वेलरी खरीदना ज्यादा पसंद होता है असली और नकली सोने में पहचान करना बेहद जरूरी होता है चलिए बताते हैं सोने की पहचान का सही तरीका हॉलमार्क देखकर ही सोना खरीदें हमेशा ज्वेलरी पर सोने की शुद्धता का निशान चेक करें पानी में डालकर असली सोने की पहचान करें नकली सोना पानी के ऊपर तैरता है चुंबक के जरिए करें पहचान, नकली सोना इस पर चिपक जाता है सोने पर सिरका डालें अगर उसका रंग बदलता है तो सोना नकली है