कैसे बनाई जाती है स्नेक वाइन यह एक शराब है जो कुछ एशियाई देशों में लोग बहुत पसंद करते हैं इन देशों में चीन, वियतनाम और थाईलैंड जैसे देश शामिल हैं अगर बात करें कि इसको कैसे बनाया जाता है इसको बनाने की विधि सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण है इसको बनाने के दो तरीके हैं इन्फ्यूजन मेथड और मिक्सिंग मेथड इन्फ्यूजन मेथड में सांप को सीधे शराब के अंदर डाला जाता है इसमें उन सांपो को चुना जाता है जो विषैले हो जैसे कि कोबरा मिक्सिंग मेथड में सांप के अंगों या खून को सीधे शराब में मिलाया जाता है इसके बाद तुरंत आप इसको पी सकते हैं