बरसात के मौसम में मच्छरों का

आतंक काफी बढ़ जाता है

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: pixabay

मच्छर अपने साथ तमाम प्रकार

की बीमारियां लेकर आते हैं

Image Source: pixabay

अगर आप मच्छरो से बचना चाहते तो ये कुछ तरीके

अपनाएं मच्छर आपके आस-पास नहीं आएंगे

Image Source: pixabay

लैवेंडर के पेड़ की गंध से मच्छर कोसो दूर भागते हैं

इस लिए इसके पेड़ को घर के आस-पास लगाएं

Image Source: pixabay

अगर आप के पास लौंग है तो इसका भी

इस्तेमाल मच्छर को भगाने के लिए कर सकते हैं

Image Source: pixabay

तुलसी के गंध भी मच्छरो को अच्छी नही लगती तो

आप इसके तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं

Image Source: pixabay

लेमन ग्रास भी आपको मच्छरो से दूर रखने में

मददगार साबित हो सकता है

Image Source: pixabay

गेंदे के फूल की गंध भी मच्छरों को नहीं भाती इस लिए

घर के आस-पास गेंदे के फूल लगा सकते हैं

Image Source: pixabay

सूखे नीम के पत्ते मच्छरों को भगाने में

आपके लिए लिए रामबाण साबित होगें

Image Source: pixabay

रोजमेरी में एंटीबैक्टीरियल और एंटीमाइक्रोबियल होते हैं यह

भी मच्छरों को भगाने का अच्छा नुस्खा होगा

Image Source: pixabay