शिमला का नाम शिमला कैसे रखा गया?

अधिकतर लोग शिमला घूमने जाते हैं

लेकिन आप में से कुछ लोगों को ही जानकारी होगा कि शिमला का नाम शिमला कैसे पड़ा

आइए हम आपको बताते हैं कि आखिर कैसे नाम पड़ा शिमला का

शिमला का नाम देवी श्यामला के नाम पर रखा गया है

जो देवी काली की एक रूप हैं

ब्रिटिश काल में इसे सिमला कहा जाता था

क्योंकि अंग्रेज इ से सही से उच्चारित नहीं कर पाते थे

1980 में हिमाचल सरकार ने इसका नाम बदलकर शिमला कर दिया

शिमला का पुराना नाम श्यामला था.