दिल्ली में कैसे रखा गया भैंसों वाली गली का नाम?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: abpliveai

देश की राजधानी दिल्ली दुनिया के फेमस शहरों में से एक है

Image Source: abpliveai

इस शहर में कुछ गलियों और इलाकों के नाम इतने अजीब हैं कि जानकर आप हैरान हो जाएंगे

Image Source: abpliveai

इन्हीं में से एक गली है भैंसों वाली गली, चलिए आपको उसके बारे में बताते हैं

Image Source: abpliveai

भैंसों वाली गली दिल्ली के बुध विहार और रोहिणी एक्सटेंशन के पास है

Image Source: abpliveai

जानकारों के अनुसार, पुराने समय में इस जगह पर भैंस समेत कई तरह के पालतू जानवर रखे जाते थे

Image Source: abpliveai

भैंस और अन्य पालतू जानवरों के कारण ही इस गली का नाम भैंसों वाली गली रखा गया

Image Source: abpliveai

दिल्ली में सिर्फ भैंसों वाली गली ही नहीं दूसरे जानवरों के नाम पर भी गली के नाम रखे गए हैं

Image Source: abpliveai

दिल्ली में करोलबाग के पास घोड़े वाली गली भी है यहां 100 सालों से घोड़े पाले जाते हैं

Image Source: abpliveai

इसके अलावा बुलबुली खाना गली पुरानी दिल्ली में किस्सागोई के पास है यहां तीन बुलबुल रहती थीं

Image Source: abpliveai