भारत के इस शहर में बिकते हैं सैकड़ों तरह के फरफ्यूम

भारत के कन्नौज शहर को परफ्यूम सिटी के नाम से जाना जाता है

यहां सैकड़ों प्रकार के इत्र और परफ्यूम बनाए और बेचे जाते हैं

कन्नौज में इत्र बनाने की परंपरा सदियों पुरानी है

यहां के इत्र की खुशबू दुनियाभर में मशहूर है

इस शहर में गुलाब, चंदन, केवड़ा और अन्य फूलों से इत्र तैयार किया जाता है

कन्नौज के बाजारों में विभिन्न प्रकार के इत्र की दुकानों की भरमार है

जहां हर प्रकार की खुशबू मिलती है

यहां के इत्र की खासियत यह है कि यह प्राकृतिक और शुद्ध होता है

कन्नौज के इत्र उद्योग में हजारों लोग कार्यरत हैं, जो इस कला को पीढ़ियों से संजोए हुए हैं.