मछली से भी बनती है आइसक्रीम, मिलती है यहां

आइसक्रीम हम सब का फेवरेट होता है

इसको अलग-अलग फ्लेवर में बनाया जाता है

इसको बनाने के लिए अलग-अलग चीजों का इस्तेमाल किया जाता है

कुछ आइसक्रीम दूध से बनते हैं तो कुछ अन्य पर्दाथ से

आज हम आपको बताते हैं कि कौन सी आइसक्रीम मछली से बनती है

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह आइसक्रीम खाने में काफी स्वादिष्ट होती है

आइसक्रीम में मौजूद प्रोटीन और चिकनाई हमारे दिमाग को स्वस्थ रखता है

टैपिवा गजा ने सूखी मछली की आइसक्रीम अफ्रीका के केपटाउन शहर में मिलती है

जिसमें सुर्ख बीजों का फ्लेवर भी शामिल था