चाय को कितनी बार उबालना सही है?

चाय पीना हर कोई पसंद करता है

अक्सर हम चाय को बनाते समय उसे बहुत देर तक उबालते हैं

लेकिन क्या आपको मालूम है कि चाय को कितनी देर उबालना कितना सही है

ज्यादा देर उबली हुई चाय पीने से सेहत खराब हो सकती है

चाय को ज्यादा उबालने से चाय कड़वी हो सकती है

ज्यादा उबली चाय पीने से एसिडिटी की समस्या बढ़ सकती है

दूध डालने के बाद चाय को 2 से 3 मिनट तक उबालना चाहिए

अगर दूध पहले से गर्म है तो चाय को 1 से 2 मिनट तक ही उबालें

वहीं, अगर आप बिना दूध की चाय बना रहे हैं तो उसे भी 2 से 3 मिनट तक उबालें