बारिश में फेंका परमाणु बम तो क्या वह फुस्स हो जाएगा? बारिश में फेंका परमाणु बम फुस्स नहीं होगा परमाणु बम का विस्फोट उसकी संरचना और काम करने के तरीके पर निर्भर करता है कुछ रिपोर्ट्स में इस बात का जिक्र है कि बारिश, हवा या मौसम में दूसरे तरह के बदलाव से इसपर फर्क नहीं पड़ता परमाणु बम से जो विस्फोट होता है वह न्यूक्लियर फ्यूजन या न्यूक्लियर फिजन की प्रक्रिया से होता है इसे चालू करने के लिए एक सटीक ट्रिगर सिस्टम का उपयोग किया जाता है इस लिए उसपर मौसम का कोई प्रभाव नहीं होता है क्योंकि बम के अंदर ट्रिगर संरक्षित होती हैं इसका उल्टा बारिश में इसका प्रभाव ज्यादा खतरनाक हो सकता है जब पानी के किनारे न्यूक्लियर बम का विस्फोट किया जाता है तो यह खतरनाक शॉक वेव उत्पन्न करता है परमाणु बम को बनाते समय मौसम का ख्याल भी रखा जाता है ताकि इसपर कोई असर न हो