डेंगू का मच्छर सुबह काटता है तो रात को क्या करता है बारिश का सीजन आते ही डेंगू का खतरा बढ़ जाता है अक्सर ऐसा देखा जाता हैं कि डेंगू का मच्छर सुबह ही काटता है ऐसा इसलिए है क्योंकि इस वक्त सबसे ज्यादा रोशनी रहती है ऐसे में अगर ये मच्छर सुबह काटते हैं तो रात को क्या करते हैं रात को डेंगू का मच्छर घर के कोने,पर्दे के पीछे या नमी वाली जगह पर छिप जाते हैं रात को यह रौशनी न होने के वजह से नहीं काटते हैं हालांकि अगर रात में रोशनी ज्यादा है तो भी यह मच्छर काट सकते हैं ये मच्छर सूर्योदय होने के 2 घंटे बाद और सूर्यास्त से कुछ घंटे पहले तक ज्यादा एक्टिव रहते हैं आमतौर पर ये मच्छर इंसान की कोहनी या एड़ी पर काटता है