भारत में कितनी बार हो चुकी है जनगणना?

भारत में अब तक 15 बार जनगणना हो चुकी है

जनगणना हर 10 साल में की जाती है जिसकी शुरुआत 1872 में ब्रिटिश वायसराय लॉर्ड मेयो के तहत हुई थी

वहीं पहली पूर्ण जनगणना 1881 में की गई थी

लेकिन स्वतंत्र भारत की पहली जनगणना 1951 को शुरू हुई थी

सभी जनगणना 1948 के भारतीय जनगणना अधिनियम के तहत की जाती है

जिसमें आखिरी जनगणना 2011 में की गई थी

अगली जनगणना 2021 में होनी थी लेकिन कोविड की वजह से नहीं की गई

भारत में जनगणना का आयोजन भारत के रजिस्ट्रार जनरल और जनगणना आयुक्त करते हैं

जो गृह मंत्रालय के अधीन काम करता है