दुनिया में इकलौता देश रूस ही ऐसा देश है

जहां टोटल 24 में से 11 अलग-अलग टाइम जोन हैं

इस वजह से इस देश में कहीं सुबह के 7 बजे होते हैं

तो कहीं रात हो रही होती है

रूस में एक ही समय पर आधे देश में दिन तो आधे देश में रात होती है

इस तरह का माहौल यहां ढाई महीने तक चलता है

मई महीने से लेकर जुलाई के बीच लगभग 76 दिनों तक ऐसा होता है

Russia को 'कंट्री ऑफ मिडनाइट सन' भी कहते हैं

रूस को ही वोदका (Vodka) जनक कहा जाता है

इस तरह रूस में एक समय पर कोई व्यक्ति नाश्ता तो कोई डिनर कर रहा होता है