भयंकर ठंड में कहां चले जाते हैं मच्छर? मच्छरों का जीवनकाल 10 से 12 दिन का ही होता है ये भी अन्य कीड़ों की तरह ठंडे खून वाले जीव है ऐसे में आइए आज हम आपको बताते हैं कि भयंकर ठंड में मच्छर कहां चले जाते हैं मच्छरों को गर्म तापमान पसंद होता है ये 70 से 80 डिग्री फ़ारेनहाइट के बीच का तापमान पसंद करते हैं मच्छर ऐसे वातावरण में जीवित नहीं रह सकते जब तापमान 50 डिग्री फारेनहाइट से कम होता है भयंकर ठंड पड़ने पर मच्छरों की कुछ प्रजातियां कीट शीत निद्रा में चली जाती है जिसे डायपॉज़ भी कहा जाता है, लेकिन सिर्फ मादाएं ही शीतनिद्रा में रहती है वहीं मादा मच्छर छह महीने तक शीतनिद्रा में रह सकती है साथ ही नर मच्छरों का जीवनकाल छोटा होता है वे आमतौर पर भयंकर ठंड तक जीवित नहीं रह पाते हैं