एक ब्लाउज या सूट कितने में सिल देता है टेलर?

एक ब्लाउज या सूट सिलवाने का खर्चा कई चीजों पर डिपेंड करता है

ब्लाउज या सूट में ज्यादा कठिन डिजाइन होता है उतना ही ज्यादा खर्चा आता है

एक सिंपल कट वर्क वाले ब्लाउज की तुलना में एक हैवी एम्ब्रॉयडरी वाला ब्लाउज महंगा होता है

अच्छे फैब्रिक का यूज करने पर भी सिलाई का खर्चा बढ़ जाता है

अगर ब्लाउज या सूट में अस्तर लगाना है तो भी अलग खर्चा आता है

ब्लाउज में कोई काम जैसे कि लाइनिंग, बटन, जिपर आदि लगवाने पर भी अलग से चार्ज लिया जाता है

त्योहारों या शादी के सीजन में सिलाई के चार्ज बढ़ जाते हैं

एक साधारण ब्लाउज सिलवाने में आपको 150 से 500 रुपये तक खर्च आ सकता है

लेकिन इसमें भी अलग-अलग
टेलर अपने हिसाब से चार्ज ले सकते हैं