सियाचिन के -40 डिग्री टेंपरेचर में क्या खाते हैं जवान?

सियाचिन को दुनिया का सबसे ऊंचा वॉर जोन कहा जाता है

सियाचिन ग्लेशियर पर भारतीय सीमा की रक्षा के लिए 3 हजार सैनिक हमेशा तैनात रहते हैं

यहां तैनात जवानों के लिए एक-एक मिनट बेहद डिफिकल्ट होता है

इस जगह पर कड़ाके की ठंड होती है और टेंपरेचर-40 डिग्री के पार चला जाता है

ऐसे में आइये अब जानते हैं कि सियाचिन में तैनात जवान -40 डिग्री टेंपरेचर में क्या खाते हैं

सियाचिन में तैनात भारतीय जवानों का भोजन सावधानी से तैयार किया जाता है

ऐसे में जवानों का भोजन विशेष रूप से तैयार किए गए राशन पैक पर निर्भर करता है

ये पैक जवानों की उच्च ऊर्जा की जरूरतों और सीमित संसाधनों को ध्यान में रखकर बनाए जाते हैं

इन्हें ऐसे तैयार किया जाता है कि वे संतुलित पोषण तो दें और साथ ही बनाने में भी आसान हों