इस मुस्लिम देश में शादी से पहले सेक्स गुनाह, मिलती है इतनी सजा शादी से पहले कपल्स का मिलना-जुलना अब लगभग पूरी दुनिया में आम हो चुका है कई बार दोनों इतने करीब भी आ जाते हैं कि शारीरिक संबंध बना लेते हैं हालांकि, इस मुस्लिम देश में शादी से पहले ऐसा करना गुनाह माना जाता है यहां ऐसा करने पर एक साल तक की सजा भी हो सकती है यह देश कोई और नहीं, बल्कि इंडोनेशिया है इंडोनेशिया का यह कानून स्थानीय नागरिकों और विदेशियों दोनों पर लागू होता है इंडोनेशिया में सिर्फ पति-पत्नी को ही शारीरिक संबंध बनाने का अधिकार है इस तरह के मामलों में कार्रवाई पार्टनर के शिकायत करने पर ही होती है अगर किसी केस का ट्रायल कोर्ट में शुरू हो गया तो सजा होना तय है