बिहार में इस जगह इंसानों से परेशान हैं 'हनुमान जी' अक्सर आपने इंसान को अपने परेशानी के लिए भगवान को दोष देते सुना और देखा होगा लेकिन बिहार में ठीक इसका उल्टा है, बिहार में इस जगह इंसानों से हनुमान जी परेशान हैं बिहार के आरा जिले में भगवान के नाम से मुकदमा दायर किया गया है इस मामले में 35 साल से कोर्ट का चक्कर चल रहा है, केस की शुरूवात साल 1988 में हुई थी इसके बाद 1989 और 2019 में भी केस दर्ज करवाया गया जो आरा के सिविल कोर्ट में चल रहा है इस केस में आरा के बड़ी मठिया में हनुमान जी, ठाकुर जी सहित अन्य देवताओं के नाम से मुकदमा दायर है इस मामले में सभी देवताओं ने अलग अलग मामलों में अलग अलग मुकदमा किया है सबसे हैरानी वाली बात यह है कि यहां हनुमान जी के नाम से चार मुकदमा चल रहा है इन चारों मुकदमों को खुद हनुमान जी ने चार लोगों के खिलाफ सिविल कोर्ट में दायर किया है