भारत के इस राज्य में लड़कों की शादी पेड़ से कराई जाती है शादी विवाह को लेकर अलग अलग नियम देखने को मिलते हैं कुछ नियम ऐसे होते हैं जिनको सुनकर आप हैरान हो जाते हैं चलिए आज हम आपको शादी के एक ऐसे नियम के बारे में बताते हैं जो आपको हैरान कर देगी दरअसल इस तरह के रस्म झारखंड में देखने को मिलती है झारखंड के कुछ हिस्सों में दूल्हे की शादी पहले किसी दूसरे से कराई जाती है ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि शादी में कोई दिक्कत न आए यहां के लोग इस रश्म को निभाने के लिए लड़के की शादी पहले पेड़ से करवा देते हैं इनमें ज्यादातर आम या महुआ के पेड़ होते हैं माना जाता है कि आम और महुआ के पेड़ से शादी करवाने से दोष कट जाते हैं