इस गांव में चप्पल पहनने पर मिलती है सजा

आजकल अक्सर हर घर में जूते-चप्पल पहने जाते हैं

लेकिन क्या आपको मालूम है देश में एक ऐसा गांव जहां जूते-चप्पल पहनने पर सजा मिलती है

तमिलनाडु में मदुराई शहर के पास स्थित कलिमायन गांव में आज भी लोग नंगे पांव रहते है

इस गांव में आने से पहले ही लोग अपने जूते-चप्पल गांव के बाहर उतार कर आते हैं

यहां के लोग अपने बच्चों को भी जूते-चप्पल पहनने से मना करते हैं

इस गांव के लोग अपाच्छी देवता की वर्षों से पूजा करते आ रहे हैं

और उनका मानना है कि देवता उनकी रक्षा करते हैं

इसलिए उनके प्रति आस्था दिखाने के लिए गांव में लोग में जूते-चप्पल नहीं पहनते हैं

यहां लोगों का मानना है कि अगर कोई जूते-चप्पल पहन कर गांंव में आएगा तो देवता उसे सजा देंगे