हिंदू धर्म दुनिया का तीसरा बड़ा धर्म है

हिंदू धर्म को इतिहास का सबसे पुराना धर्म भी माना जाता है

इस धर्म के लोग दुनिया के कोने-कोने में पाए जाते हैं

इतना बड़ा धर्म होने के बाद भी इस देश में एक भी हिंदू नहीं है

इस देश का नाम कंबोडिया है, जहां आधिकारिक तौर पर कोई हिंदू नहीं है

खास बात यह है कि इस देश में सबसे खूबसूरत और अद्भुत हिंदू मंदिर है

इस खूबसूरत मंदिर का नाम अंगकोरवाट है

कंबोडिया इकलौता देश है, जिसके झंडे पर मंदिर बना हुआ है

कई बार उनके झंडे में बदलाव हुआ है, लेकिन मंदिर की तस्वीर नहीं बदली गई

इस देश में 93% बुद्धिस्ट, 7% ईसाई, इस्लाम और अन्य धर्म के लोग रहते हैं

Thanks for Reading. UP NEXT

मिठाई पर लगने वाली चांदी कैसे बनती है?

View next story