नास्त्रेदमस ने किस भाषा में की थीं भविष्यवाणी? नास्त्रेदमस फ्रांस के जाने माने दार्शनिक,भविष्यवक्ता और चिकित्सक थे ब्रिटेनिका के अनुसार उनका जन्म 14 दिसंबर 1503 फ्रांस में , वहीं मौत 1566 को सालोन में हुआ था आज हम आपको बताते हैं कि नास्त्रेदमस ने किस भाषा में की थीं भविष्यवाणी साल 1564 में Charles IX द्वारा नास्त्रेदमस को फिजिसियन के रूप में नियुक्त किया गया था नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी ने कई विवादों को जन्म दिया, जिसमें कुछ लोग फ्रांस की क्रांति को भी देखते हैं कई विद्वानों का यह भी कहना है कि नास्त्रेदमस ने जिन घटनाओं की भविष्यवाणी थी ऐसी घटनाएं अभी तक घटित नहीं हुईं हैं, इनका कोई स्पष्ट अर्थ भी नहीं है ब्रिटेनिका के अनुसार नास्त्रेदमस ने कोड(क्रिप्टिक) भाषा में भविष्यवाणी की थी बता दें कि नास्त्रेदमस ने इसको लेकर द प्रोफेसीज नाम की एक बुक लिखी थी